Punjab : बिहार से नशा सप्लाई करने आए 3 दोस्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 09:15 PM (IST)
लुधियाना (ऋषि): ट्रेन में बिहार से नशा सप्लाई करने आए 3 दोस्त सीआईए-2 की पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने आरोपियों के पास 13 किलो गांजा बरामद कर थाना डिवीजन नं.7 में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। उपरोक्त जानकारी एसीपी क्राइम पवनजीत सिंह ने दी।
उन्होनें बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजीत सिंह निवासी बिहार, दिरेंद्र सिंह निवासी बिहार और भूवर पासी निवासी बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने सूचना के आधार पर बी.सी.एम. स्कूल के पास से तब दबोचा, जब ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी अजीत के खिलाफ डिवीजन नं.6 में साल 2021 में भी एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज हुआ था। फिलहाल आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर गहनता से पूछताछ की जा रही है।