कमिश्नर करणेश शर्मा के आदेश के बाद 3 अवैध बिल्डिंगें सील

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 08:10 PM (IST)

जालंधर (सोमनाथ): बिल्डिंग विभाग ने अवैध रूप से निर्मित बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कड़ी के तहत आज सलेमपुर मुसलमाना और होशियारपुर रोड पर कुल तीन बिल्डिंगों को सील किया गया। उल्लेखनीय है कि अवैध बिल्डिंगों के मामले लगातार निगम कमिश्नर करणेश शर्मा के नोटिस में आ रहे हैं और यह कार्रवाई उनके कड़े आदेशों के बाद अमल में लाई गई है। 

PunjabKesari

सबसे पहले बिल्डिंग विभाग की टीम आज लम्मा पिंड के नजदीक होशियारपुर रोड पर पड़ती दाल फैक्ट्री पर पहुंची। इसके मालिक को निगम की तरफ से पहले कई बार नोटिस भेजे गए थे लिए इन नोटिसों का कोई जवाब नहीं दिए जाने के बाद इस फैक्टरी के सभी यूनिटों को ताला लगाकर सील कर दिया गया। 

PunjabKesari

हैडड्राफ्ट्समैन-कम-ए.टी.पी. रविन्द्र कुमार और बिल्डिंग इंस्पैक्टर किरणदीप की तरफ से दाल फैक्ट्री के पीछे बने तीन यूनिटों की पैमाइश की गई थी और इनको सील कर दिया गया। इसी के साथ वेरका मिल्क प्लांट के पास पड़ते सलेमपुर मुसलमाना में बनी 2 अवैध बिल्डिंगों को भी सील कर दिया गया। दोनों बिल्डिंगे कमर्शियल हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News