Gangster गोल्डी-लॉरेंस गैंग के 3 सदस्य हथियारों सहित गिरफ्तार, देने जा रहे थे बड़ी वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 03:36 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : बठिंडा काउंटर इंटेलिजेंस और जिला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गैंगस्टर गोल्डी बराड़ व लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के सीआईए स्टाफ 2 की टीम ने वीरवार को गुप्त सूचना के आधार पर गैंगस्टर गोल्ड़ी बराड़ गैंग के 3 सदस्यों को ​ह​​थियारों समेत गिरफ्तार किया है। जबकि पकड़े गए तीनों आरोपितों के बाकी 2 अन्य सा​थियों की तलाश में पुलिस रेड कर रही है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए 3 आरोपित करणदीप सिंह उर्फ कन्नू निवासी मौड़ मंडी, रघुवीर सिंह, कुलविंदर सिंह निवासी कोटशमीर समेत मनिंदर सिंह निवासी तलवंडी साबो और गुरप्रीत सिंह निवासी भीखी जिला मानसा के ​खिलाफ थाना मौड़ में वि​भिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

PunjabKesari

पुलसि के अनुसार सीआईए 2 की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मौड़ मंडी एरिया में कुछ युवक ह​थियारों समेत एक कार में घूम रहे है। जिसके चलते पुलिस ने उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौड़ एरिया में नाकाबंदी कर एक वरणा कार सवारों को चैकिंग के लिए रोका, तो उक्त कार सवार करणदीप सिंह उर्फ कन्नू, रघवीर सिंह, कुलविंदर सिंह से .30 बोर के 3 पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस व 6 मैगजीन बरामद किए गए। पुलिस टीम ने जब तीनों आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपने 2 अन्य साथी मनिंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह के नाम खुलासा कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने थाना मौड़ में पांचों आरोपियों के ​खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी एवं 2 अन्य आरोपी जिनकी गिरफ्तारी बाकी है, उक्त सभी पांचों आरोपी गोल्ड़ी बराड़ गैंग से संबंध रखते है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News