Punjab: इंटरनेशनल गिरोह के 3 सदस्य काबू, जांच दौरान बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 07:16 PM (IST)
अमृतसर : जिले में थाना सदर और सीआईए स्टाफ-3 ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंटरनेशनल गिरोह का पर्दाफाश किया है। अमृतसर के थाना सदर और सीआईए स्टाफ-3 ने इंटरनेशनल हथियार तस्कर गिरोह के 3 सदस्यों को काबू किया है। जांच दौरान सामने आया है कि आरोपी अमेरिका में बैठे गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के सम्पर्क में थे और उसके इशारों पर हथियारों की सप्लाई, लोगों के हत्या के लिए रेकी व अन्य वारदातों को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों कि पहचान रोहित, सुखराज और जुगराज के रूप में हुई है। सभी आरोपी मोहाली में एक पीजी में रहते थे। विदेश में रहते गैंगस्टर के कहने पर ये शूटरों को हथियास सप्लाई करते थे। जांच दौरान सामने आया कि आरोपियों ने तरनतारन में एक व्यक्ति की रेकी थी और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। यही नहीं तरनतारन में पट्टी क्षेत्र में सरपंच राजविंदर सिंह तलवंडी की हत्या को अंजाम देने वाले शूटरों को हथियार सप्लाई किए थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के नेटवर्क की जांच करने में जुटी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here