मोहाली में कोरोना का कहर जारीः एक ही परिवार के 3 सदस्य Positive

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 06:06 PM (IST)

मोहाली (परदीप): कोरोना वायरस की दहशत से आज जहां पूरी दुनिया में डर का माहौल बना हुआ है, वहीं मार्च महीने दिल्ली में स्थित निजामूदीन मर्कज में हुए एक धार्मिक समारोह में शामिल होकर आए 60 वर्षीय सैक्टर-68 मोहाली निवासी के 30 वर्षीय बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी तरह बीते दिन डेराबस्सी के पास गांव जवाहरपुर के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके पारिवारिक सदस्यों के सैंपल पी.जी.आई. भेजे गए हैं, में उसकी 43 वर्षीय पत्नी, 38 वर्षीय भाई और 67 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे मोहाली जिले में इन चारों पॉजिटिव केसों को मिलाकर कुल गिनती 19 तक पहुंच चुकी है।

पारिवारिक सदस्यों के भी लिए सैंपलः डॉ. मनजीत सिंह
गांव कुंभड़ा सैक्टर-68 मोहाली निवासी 60 वर्षीय यह व्यक्ति 17 मार्च 2020 को दिल्ली में हुए धार्मिक समारोह में शामिल होकर मोहाली वापिस आया था। 3 अप्रैल को इस व्यक्ति को ग्यान सागर अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। इस व्यक्ति ने 15 मार्च 2020 तक कई दिन दिल्ली में तबलीगी जमात वाले धार्मिक समारोह में हिस्सा लिया था, यह बात मोहाली के सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कही। उन्होंने बताया कि 60 वर्षीय व्यक्ति का केस पॉजिटिव आने के बाद इसके पारिवारिक सदस्यों के भी सैंपल लिए गए थे जिनमें से बाकी सारे नैगेटिव हैं जबकि इसके 30 वर्षीय बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News