अब इस स्टेशन पर भी रूकेंगी हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर विशेष एक्सप्रेस सहित 3 अन्य ट्रेनें

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 04:47 PM (IST)

जैतो(रघुनंदन पराशर): उत्तर रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 02715-02716 हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर-हजूर साहिब नांदेड़, 02925-02926 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस, 04609-04610 ऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-ऋषिकेश का साहिबजादा अजीत नगर (मोहाली) स्टेशन पर ठहराव करने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर और ऋषिकेश-श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस का ठहराव 20 फरवरी से लागू होगा। रेलवे के अनुसार 02715-02716 हजूर साहिब नांदेड़-विशेष एक्सप्रेस वर्तमान के दौरान चंडीगढ़ तक चल रही हैं और मोहाली का ठहराव अमृतसर तक सेवा के प्रारंभ होने के बाद से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: पंजाब में मौसम को लेकर जारी हुई भविष्यवाणी, जानें अगले 3 दिनों का हाल

वहीं, रेलवे ने ट्रेन संख्या 09325-09326 इंदौर-अमृतसर-इंदौर विशेष एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन चलाने के लिए मंजूरी दी है। सूत्रों के अनुसार इंदौर से 23 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को अमृतसर के लिए रवाना होगी जबकि अमृतसर से 25 फरवरी से प्रत्येक वीरवार व रविवार को इंदौर के लिए चलेगी। यह ट्रेन ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला कैंट, सहारनपुर, गाजियाबाद, मथुरा, ग्वालियर व शाजापुर के राज इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन पूर्णत: आरक्षित श्रेणी की है।

यह भी पढ़ें: 26 जनवरी हिंसा मामले में सामने आया पंजाब के इस सिंगर का नाम, पुलिस ने जारी की तस्वीर

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News