लोगों के मोबाइल छीन खरीदते थे नशा, 3 चढ़े पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 06:08 PM (IST)
लुधियाना (गौतम): राहगीरों से मोबइल छीनने के आरोप में थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने 3 युवकों को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से छीने गए 5 मोबाइल, दातर व मोटरसाइकिल बरामद किए है।आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान गिल चौक लेबर कालोनी के रहने वाले अमनप्रीत सिंह उर्फ अमन, सिविल अस्पतल के निकट ऊंचा टिब्बा के रहने वाले जतिन गाबा व हबीब गंज के रहने वाले परमजीत सिंह के रूप में की है।
इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया कि चौंकी इंचार्ज धर्मपुरा लखवीर सिंह की टीम शिंगार सिनेमा रोड पर नाकाबंदी कर चैंकिग कर रही थी कि उक्त तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। उन्हें शक होने पर रोक कर पूछताछ की गई तो वह आनाकानी करते रहे। सख्ती दिखाने पर आरोपियों ने बताया कि वह छीने गए मोबाइल बेचने जा रहे थे। तलाशी के दौरान आरोपियों से छीने गए मोबाइल व दातर बरामद किया गया। आरोपियों शुरूआती जांच के दौरान बताया कि वह रात को राहगीरों को डरा धमका कर उनका समान छीन लेते थे और विरोध करने पर उन्हें जख्मी कर सामान छीनते थे। जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी परमजीत सिंह व आरेपी अमनप्रीत सिंह के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामलें दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here