Punjab में फिर दिखें 3 संदिग्ध, पुलिस ने छावनी में तबदील हुआ ये इलाका

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 06:30 PM (IST)

तारागढ़/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पंजाब में एक बार फिर 3 संदिग्ध व्यक्ति दिखने की सूचना मिली है। खबर मिली है कि, सीमावर्ती क्षेत्र तारागढ़ थाने के गांव छोरी में 3 संदिग्ध व्यक्ति देखे गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में भारी फोर्स के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

PunjabKesari

इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव के सरपंच सुनील कुमार ने बताया कि हमारे गांव के बाहरी इलाके में एक घर है। इस घर में सुबह करीब 11 बजे एक महिला अकेली मौजूद थी। जब घर के मुख्य गेट के पास गेट खटखटाया गया तो उसने गेट नहीं खोला और जब उसने छत पर चढ़कर देखा तो  गेट के पास 3 संदिग्ध व्यक्ति खड़े थे जो महिला से कुछ पैसे मांग रहे थे। लेकिन जब महिला ने गांव वालों को इन संदिग्ध लोगों के बारे में बताया तो गांव वालों के मौके पर आने से पहले ही ये संदिग्ध लोग पास के खेतों में घुस गए।

PunjabKesari

इस मौके पर सरपंच सुनील कुमार ने बताया कि महिला ने बताया है कि 2 व्यक्ति सेना की वर्दी जैसे कपड़े पहने हुए थे और एक ने सैंडो बनियान और निक्कर पहन रखी थी। उन्होंने अपने चेहरे काले कपड़े से बांध रखे थे और एक व्यक्ति ने अपनी पीठ पर एक बैग डाला हुआ था।

PunjabKesari

इसकी सूचना तारागढ़ थाने में सरपंच को दी गई और तुरंत स्थानीय डीएसपी सुखजिंदर सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे, जिसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। इस मौके पर एसएसपी पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों भी मौके पर पहुंचे और पत्रकारों को बताया कि सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल यहां पहुंच गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को मालिक के मॉल में जाने से बचाने के लिए पुलिस हमेशा तैयार है। खबर लिखे जाने तक पुलिस अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News