खन्ना पुलिस ने 8 मोटरसाइकिल और 2 कारों सहित 3 आरोपी धरे

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 09:46 PM (IST)

खन्ना (कमल): पुलिस जि़ला खन्ना ने बुरे अनसरों विरुद्ध शुरू की गई मुहिम के अंतर्गत 3 कथित आरोपियों को काबू करके उनसे चोरी किए 8 मोटसाइकिल और 2 कारों बरामद किए जाने का दावा किया गया। 

आज ध्रुव दहिया आई.पी.एस. सीनियर पुलिस कप्तान खन्ना ने प्रैस कांफ्रैंस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनकर गुप्ता, आई. पी. एस. डायरैक्टर जनरल पुलिस पंजाब, चंडीगड़, रणबीर सिंह खटड़ा आई.पी.एस. डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल पुलिस लुधियाना रेंज, लुधियाना के दिशा -निर्देशों अनुसार नशों की तस्करी और बुरे अनसरों को काबू करने के लिए शुरू की गई मुहिम दौरान खन्ना पुलिस को उस समय पर बड़ी सफलता हासिल हुई जब आज चैकिंग दौरान मनजीत सिंह, पी. पी. एस. उप पुलिस कप्तान, स्पैशल ब्रांच खन्ना, इंस्पेक्टर हरविन्द्र सिंह इंचार्ज सी. आई. ए. स्टाफ खन्ना और सहायक थानेदार सुखविन्द्र सिंह थाना सीटी -1, खन्ना समेत पुलिस पार्टी बा-चैकिंग शकी वहीकलों/पुरुषों के संबंध में समराला चौक खन्ना में मौजूद था तो मुखबिर खास ने सूचना दी कि सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुखा पुत्र मदन सिंह और संजे कुमार उर्फ संजय पुत्र बलकार सिंह निवासी गीगे माजरा थाना सोहाना जिला मोहाली और रवीन्द्र सिंह उर्फ रवि पुत्र राम नाथ निवासी लालड़ू जिला मोहाली तीनों ही जाने मिलकर मोटरसाइकिल और कारों की चोरी करते हैं, जो अब भी चोरी की कार को जाली नंबर पी.बी -11 -टी -8363 लगा कर समराला साईड से खन्ना की तरफ आ रहे हैं, अगर अभी ही नाकाबंदी की जाये तो उक्त व्यक्ति चोरी की कार समेत काबू किये जा सकते हैं तो पुलिस पार्टी की तरफ से मुस्तैदी के साथ समराला चौक खन्ना में नाकाबंदी करके तीनों ही व्यक्तियों को चोरी की कार समेत काबू कर लिया गया। 

आरोपियों खि़लाफ मुकदमा थाना सीटी-1, खन्ना दर्ज रजिस्टर किया गया है। पूछताछ दौरान उक्त आरोपियों ने बताया कि उनकी तरफ से पिछले समय दौरान 8 मोटरसाइकिल और 2 कारों (जिन्न) चोरी की गई हैं, जो खन्ना पुलिस की तरफ से बरामद की जा चुकीं हैं। इस गैंग का मास्टर माईड सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुखा पुत्र मदन सिंह है, जो जाली चाबियां तैयार करता था और इन चाबियों के साथ इन की तरफ से वहीकलों की चोरी की जाती थी। आरोपियों से पूछताछ दौरान अहम खुलासे होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News