Punjab: इस मोहल्ला क्लीनिक के डॉ. सहित 3 कर्मचारी सस्पेंड, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 11:26 AM (IST)

पंजाब डेस्क: बरनाला के मोहल्ला क्लीनिक के डॉ. सहित 3 कर्मचारियों को सस्पेंड करने का समाचार प्राप्त हुआ है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई 'आप' विधायक लाभ सिंह के कहने पर हुई है। जानकारी मिली है कि डाक्टरों द्वारा रिकार्ड में मरीजों की संख्या ज्यादा बता कर धोखाधड़ी की जा रही थी। 

जानकारी के अनुसार बरनाला के मोहल्ला क्लीनिक से डॉ. कंवर नवजोत सिंह, फार्मासिस्ट कुबेर सिंगला व क्लीनिक सहायक मनप्रीत कौर को सस्पेंड किया गया है। यहीं एक और बात सामने आ रही है कि सस्पेंड किए गए डॉ. व उसकी टीम का इलाके लोगों द्वारा समर्थन किया गया। लोगों द्वारा सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा की गई वहीं सस्पेंड किए गए डॉ. व उसकी टीम को बहाल करने की भी मांग की गई। आप विधायक लाभ सिंह का कहना है कि यह कार्रवाई मोहल्ला क्लीनिक में धोखाधड़ी करने के आरोप में की गई है। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह औलख ने बताया कि उपरोक्त सभी लोग क्लीनिक में लगभग दोगुनी संख्या में मरीज दिखा रहे थे। जांच करने के बाद ही 24 अप्रैल से उनकी सेवाएं खत्म करने के लिए पत्र जारी किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मोहल्ला क्लीनिकों में काम करने वाले डॉक्टरों, फार्मासिस्ट और अन्य कर्मचारियों को मरीजों की संख्या के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं।

दूसरी सस्पेंड हुए डॉ. व कर्मचारियों ने कहा कि उनके साथ धक्केशाही हुई है, उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं। रिकार्ड में दिखाए गए मरीजों की संख्या बिल्कुल सही है। लोग उनके पक्ष में है, इसलिए एक-एक मरीज के पास जाकर जानकारी ले सकते है। उन्होंने बताया क फर्जी रिपोर्ट बनाकर उन्हें फंसाया जा रहा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News