पाकिस्तान जाने वाले 325 श्रद्धालुओं को मिला वीजा

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 09:31 AM (IST)

अमृतसर(दीपक): श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्स्व पर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सिख श्रद्धालुओं का जत्था 27 नवम्बर को रवाना होगा। शिरोमणि कमेटी ने 504 श्रद्धालुओं के पासपोर्ट पाकिस्तानी दूतावास को भेजे थे, जिनमें 325 श्रद्धालुओं को वीजा प्राप्त हुए हैं।

शिरोमणि कमेटी के प्रवक्ता कुलविन्द्र सिंह रमदास ने बताया कि 504 श्रद्धालुओं में से 179 को वीजा नहीं मिल सके। इस बार पाकिस्तान जाने वाला जत्था केवल 5 दिन ही यात्रा कर सकेगा और इसके दौरान श्रद्धालु केवल श्री ननकाना साहिब में ही रहेंगे। पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं का कोरोना टैस्ट सरकार की हिदायतों के अनुसार होना लाजिमी है। शिरोमणि कमेटी द्वारा कोरोना टैस्ट मुफ्त करने के लिए कैंप लगाया गया है। यह कैंप बीते कल से शुरू किया गया था, जो आज भी जारी रहा। जत्थे की वापसी 1 दिसम्बर को होगी। जत्थे का नेतृत्व शिरोमणि कमेटी के आंतरिक मैंबर भाई अमरजीत सिंह भलाईपुर करेंगे, जबकि उप नेता के तौर पर शिरोमणि कमेटी के मैंबर हरपाल सिंह जल्ला और गुरमीत सिंह बूह जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News