रोजाना बरामद हो रही है भारत-पाक बॉर्डर पर हैरोइन, आज 33 करोड़ 25 लाख की खेप बरामद

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 05:17 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर पर बीएसएफ ने  करीब 33 करोड़ 25 लाख के अंतरराष्ट्रीय मूल्य की 7 पैकेट हैरोइन बरामद की। जानकारी अनुसार फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर पर बीएसएफ ने 7 पैकेट हैरोइन बरामद की है, जिसका वजन करीब 6 किलो 750 ग्राम बताया जाता है । पकड़ी गई हैरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 33 करोड़ 25 लाख रुपए बताई जा रही है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएफ को यह गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी तस्करों द्वारा फिरोजपुर बॉर्डर के रास्ते हैरोइन की खेप भेजी गई है और इस सूचना के आधार पर बीएसएफ की 29 बटालियन के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाते हुए यह हैरोइन बरामद कर ली। बीएसएफ द्वारा इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह  किस पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भेजी गई थी और भारत में इसकी  डिलीवरी लेकर इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था। फिलहाल मामले की जांच जारी है। बीते दिन भी फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर की पीओपी जगदीश के एरिया में बीएसएफ ने 6 पैकेट हैरोइन बरामद की थी, जिसका वजन करीब 1 किलो 270 ग्राम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News