LPG सिलेंडरों की कालाबाज़ारी! पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, कई सामान बरामद
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 06:07 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): थाना जोधेवाला की पुलिस ने गैस सिलेंडरों की अवैध कालाबाज़ारी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान हिमांशु निवासी आज़ाद नगर, बहादुर के रोड के रूप में की गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर और आसपास के इलाक़े में गैस सिलेंडरों को अवैध रूप से स्टोर करके उन्हें कालाबाज़ारी के ज़रिए अधिक कीमत पर बेच रहा है।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक बड़ा गैस सिलेंडर, दो छोटे सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक कंडा और गैस पाइप बरामद किए। बरामद किए गए सामान की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी ने इन सिलेंडरों को कहां से लिया और किन ग्राहकों के साथ उसकी सांठगांठ है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है

