पंजाब में झोपड़ी में रहते मजदूर को 36 करोड़ का टैक्स नोटिस! होश उठाने वाला मामला

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 11:55 AM (IST)

मोगा (गोपी राऊके,कशिश): मोगा में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां झोपड़ी में रहते एक मजदूर को कर तथा आबकारी विभाग, स्टेट टैक्स ऑफिसर लुधियाना-1 के हस्ताक्षरों में 36 करोड़ टैक्स जुर्माने का नोटिस भेज दिया गया। यह नोटिस देखकर मजदूर के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। यह मामला ठगी से जुड़ा है। दरअसल, नौसरबाजों ने मजदूर के आधार कार्ड पर जालसाजी से पैन कार्ड तैयार करके लुधियाना में फर्म बनाई हुई थी। पैन कार्ड पर मजदूर के अंग्रेजी में हस्ताक्षर हैं जबकि वह अनपढ़ है।

डी.एस.पी. सिटी गुरप्रीत सिंह तथा थाना सिटी साऊथ प्रभारी भलविन्द्र सिंह ने पीड़ित मजदूर अजमेर सिंह द्वारा शिकायत की पुष्टि करते हुए कहा कि मजदूर के हस्ताक्षरों से जाली फर्म बनाकर करोड़ों रुपए की कथित धोखाधड़ी की बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है। इस मौके पीड़ित तथा हलके के पार्षद जगजीत सिंह जीता ने बताया कि कोविड-19 के समय मोहल्ले में कुछ अज्ञात व्यक्ति राशन बांटने आते थे। 

उस समय उन्होंने आधार कार्ड लिया था। करीब 2 साल पहले भी टैक्स विभाग का नोटिस आया तो उन्होंने लुधियाना दफ्तर जाकर स्पष्ट किया था कि वह अनपढ़ हैं, उसकी कोई फर्म नहीं है। अब राज्य के कर एवं आबकारी विभाग स्टेट टैक्स ऑफिसर लुधियाना-1 के हस्ताक्षरों में 10 नवम्बर को जारी 36 करोड़ 71 लाख 91 हजार 833 रुपए टैक्स जुर्माने का नोटिस मिला, तो उसके होश उड़ गए। दूसरी तरफ, यह मामला जब सुर्खियों में आया, तो पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की बारीकी तक पहुंचा जाएगा तथा आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash