Police Action : नशीले पाऊडर व ड्रग मनी सहित 4 गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 06:57 PM (IST)

गढ़दीवाला (मुनिंद्र): पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान अलग-अलग जगहों पर नाकेबंदी करके 1 किलो 600 ग्राम नशीले पदार्थ, 38 नशीले इंजैक्शनों और 4900 रुपए की ड्रग मनी सहित 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान सुखराज सिंह उर्फ राजा पुत्र सतपाल सिंह उर्फ साबी पुत्र चरण सिंह निवासी गांव खुर्दा, सतपाल सिंह उर्फ साबी पुत्र चरण सिंह निवासी गांव खुर्दा, हरप्रीत सिंह उर्फ राजू पुत्र देवराज निवासी गांव पंडोरी एवं सुभाष सिंह पुत्र अंग्रेज निवासी अगवानीपुर जिला पूर्णियां बिहार हाल निवासी मुहल्ला सतनामपुरा फगवाड़ा जिला कपूरथला के रूप में हुई हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. मलकीत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी जब गांव खुर्दा मौड पर पहुंची तो एक इनोवा गाड़ी गांव खुर्दा की तरफ से आ रही थी। जिसको रोक कर गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ की गई। गाड़ी के चालक ने अपना नाम सुखराज सिंह उर्फ राजा पुत्र सतपाल सिंह उर्फ साबी निवासी गांव खुर्दा और चालक की सीट के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सतपाल सिंह उर्फ साबी पुत्र चरण सिंह निवासी गांव खुर्दा बताया।
जब उनकी तलाशी ली गई तो सुखराज सिंह के पास से 500 ग्राम नशीला पदार्थ और 13 नशीले इंजैक्शन बरामद हुए और सतपाल सिंह की तलाशी लेने पर उससे 500 ग्राम नशीला पदार्थ, 12 नशीले इंजैक्शन और 4900 रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि इसी तरह एस.आई. अवतार सिंह पुलिस पार्टी समेत गश्त दौरान जब वह गांव मल्लेवाल मोड़ पर पहुंचे तो 2 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे। जब उन्हें रोक कर पूछताछ की गई तो मोटरसाइकिल चालक की पहरप्रीत सिंह उर्फ राजू पुत्र देवराज निवासी गांव पंडोरी तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुभाष सिंह पुत्र अंग्रेज निवासी अगवानीपुर जिला पूर्णियां बिहार हाल निवासी मुहल्ला सतनामपुरा फगवाड़ा जिला कपूरथला बताया। पुलिस ने उक्त चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।