पंजाब में लगातार 4 छुट्टियां, जानें कौन से संस्थान रहेंगे बंद, जानें Details

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 09:31 PM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब (दलजीत) : जिला मजिस्ट्रेट रूपनगर हिमांशु जैन ने श्री आनंदपुर साहिब के सरकारी और प्राइवेट शैक्षिक संस्थानों में 13 से 15 मार्च तक छुट्टी घोषित कर दी है। हालांकि जिन शैक्षिक संस्थानों में परीक्षाएं चल रही हैं, उनके लिए यह आदेश लागू नहीं होंगे। इसके साथ ही अब पूरे ब्लॉक में शैक्षिक संस्थान 17 मार्च को ही फिर से खुलेंगे, क्योंकि 16 मार्च को रविवार के कारण सार्वजनिक छुट्टी है। बता दें कि होला मोहल्ले का त्योहार कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में 10 से 15 मार्च तक मनाया जा रहा है। लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से यहाँ नतमस्तक होने के लिए आते हैं। ब्लॉक श्री आनंदपुर साहिब में स्थित सरकारी और प्राइवेट शैक्षिक संस्थान, जिनमें परीक्षा नहीं चल रही है, 13 से 15 मार्च तक छुट्टी रहेगी। जिला मजिस्ट्रेट ने यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारी की प्रार्थना पर जारी किए हैं। अपने आदेश में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक और माध्यमिक को निर्देशित किया है कि यदि विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने में कोई समस्या होती है तो उन्हें तुरंत इस संबंध में जानकारी दी जाए, ताकि उनकी सुविधा के लिए उचित व्यवस्थाएँ की जा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News