Punjab: एक घर से मिले 4 जले हुए शव, नजारा देख कांप गया हर कोई

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 02:19 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के पटियाला ज़िले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राजपुरा के भोगला रोड स्थित एक घर से चार लोगों के जले हुए शव बरामद होने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक मृतकों में पति-पत्नी, उनका बच्चा और बच्चे का मामा शामिल हैं। मृतक परिवार में पति राजमिस्त्री का काम करता था, जबकि उसकी पत्नी घरों में काम करती थी। बताया जा रहा है कि बच्चे का मामा उनके पास ही रहने आया हुआ था।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि घर में आग लगने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस का कहना है कि असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस ने मौके से चारों शव बरामद कर लिए हैं और जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News