फिरोजपुर में कोरोना से 4 की मौत, इतने लोगों की रिपोर्ट आई Positive
punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 05:07 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): जिला फिरोजपुर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ इस वायरस से मरने वालों का भी आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।
जिले भर में आज 4 और लोगों की मौत हो गई है जबकि 224 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । आज 61 संक्रमित ठीक हुए हैं ।ज़िले भर में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 241 तक पहुंच गई है । जिन लोगों की आज मौत हुई है उनमें ब्लाक ममदोट का 37 वर्षीय पुरुष, ब्लाक फिरोजशाह की एक 54 वर्षीय महिला और एक 86 वर्षीय पुरुष, ब्लाक और एक फ़िरोज़पुर की 63 वर्षीय महिला शामिल है ।
सिविल सर्जन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़िला भर में अब 1255 कोरोना संक्रमित है जिनका इलाज चल रहा है। अब तक ज़िले मे 8403 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिनमें से 6907 अब तक ठीक हो चुके हैं।