डेरा ब्यास जा रहे श्रद्धालुओं के साथ भयानक हादसा,4 की मौत

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 07:22 PM (IST)

 करतारपुर (साहनी): डेरा ब्यास जा रहे श्रद्धालुओं से भरा टैम्पो ट्रैवलर सुबह 5 बजे करतारपुर-किशनगढ़ रोड पर स्थित गांव नौगज्जा में स्पीड ब्रेकर के कारण बेकाबू हो पलट गया, जिससे 4 श्रद्धालुओं  की मौत हो गई जबकि 11 घायल हो गए । 

PunjabKesari

 जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के कस्बा अम्ब से 15 श्रद्धालुओं का एक जत्था टैम्पो ट्रैवलर  (नं. एच.पी.01यू 0527) पर डेरा ब्यास में सत्संग में शामिल होने जा रहा था कि किशनगढ़ से करतारपुर रोड पर बने सैक्रेट हार्ट स्कूल के सामने सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर के पास टैम्पो ट्रैवलर के ड्राइवर राम किशन पुत्र रोशन लाल वासी पंचोआ हिमाचल प्रदेश ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे टैम्पो ट्रैवलर बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे सफेदे के पेड़ से टकराकर पलट गया था, जिससे 15 श्रद्धालु गंभीर जख्मी हो गए।

PunjabKesari

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत घायलों को अस्पताल में पहुंचाया।  इस दुर्घटना में बिमला देवी पत्नी भजन लाल, सोना देवी पत्नी हरनाम दास, भगवती कुमारी पत्नी सरदारी लाल निवासी गांव इंदोरा थाना अम्ब एवं रतन चंद पुत्र रेलू राम निवासी नदौन, थाना अम्ब की मौत हो गई है। घायलों की पहचान हरबंस लाल पुत्र मंगल राम निवासी कटौरकलां अम्ब, सीता राम पुत्र माड़ू राम आदर्श नगर ऊना, शीला देवी पत्नी मुल्ख राज, बख्शीश पुत्र हरी सिंह, हरबंस कुमारी पत्नी सोम नाथ, राम प्यारी पत्नी राम रखा, संध्या देवी पत्नी गुरभगत सिंह, चंचला देवी पत्नी परमेश्वरी राम आदि के रूप में हुई है। पुलिस ने टैम्पो ट्रैवलर चालक राम किशन पुत्र रोशन लाल के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने चलाने का केस दर्ज कर लिया है।  लोगों ने उक्त हादसे का कारण सड़क पर गलत ढंग से बने स्पीड ब्रेकर को भी बताया है। पुलिस  मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News