पुलिस ने कार सवार 4 युवकों को किया गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 07:39 PM (IST)

होशियारपुर : गढ़शंकर पुलिस ने विदेश हथियार व हेरोइन सहित 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, गढ़शंकर पुलिस ने तेज रफ्तार कार को काबू कर उसमें बैठे युवकों को गिरफ्तार कर उनसे 1 इटालियन पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस व 20 ग्राम हेरोइन बरामद कर केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार थाना गढ़शंकर के ए.एस.आई. रशपाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ बीरमपुर रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान तेज रफ्तार कार नंबर (पी.बी.-07-सी ई-6457) पर संदेह होने पर उसे रोका गया और तलाशी लेने पर उक्त अवैध सामान बरामद हुआ। कार में बैठे युवक की पहचान सुनील कुमार उर्फ मोनू गुज्जर पुत्र बाबू राम, गुरप्रीत उर्फ गोपी पुत्र सुरिंदर कुमार राणा निवासी हाजीपुर, स्वराज उर्फ मनी पुत्र सतदेव निवासी सोली थाना गढ़शंकर व शुभम पुत्र राजेश निवासी गली नंबर 4, शेखा फाटक, बरनाला के रूप में हुई।

पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर सुनील कुमार उर्फ मोनू गुजर से एक इटालियन पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस और कार के डैशबोर्ड से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट 25, 27, 54, 59 व एनडीपीएस एक्ट 15, 61, 85 के तहत केस दर्ज किया गया है

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News