Hoshiarpur में फिर से बड़ी वारदात: लड़ाई सुलझाने गए युवक का बेरहमी से कत्ल

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 09:15 PM (IST)

होशियारपुर  (राकेश): गत देर रात्रि मोहल्ला कमालपुर में एक लड़ाई का मामला सुलझाने गए 33 साल के युवक अजय कुमार का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। परिवार के अनुसार उसके सिर पर खंडे और कृपानों से हमला किया गया और जख्मों की ताव न सहते हुए अजय ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि किसी की घरेलू लड़ाई हुई थी। वहां पर अजय लड़ाई छुड़ाने के लिए गया था। उसी दौरान उक्त लोगों ने तेजधार हथियार से वार कर अजय को बुरी तरह से घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक के परिचित किसी परिवार में झगड़ा हो रहा था तथा उसे जब इस बात का पता चला तो वह उन्हें छुड़ाने के लिए गया था। इसी दौरान उनके झगड़े में उन्होंने अजय पर हमला कर दिया जिससे उसे गहरे घाव लगे एवं उसकी मौत हो गई।

उसकी मौत से उसके परिवार एवं मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के सदस्यों ने बताया कि जब तक पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तब तक न तो मृतक का संस्कार किया जाएगा तथा न ही उसके शव का पोस्टमार्टम करने दिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी नितिन बाली को गिरफ्तार नहीं किया है। न ही उसके 4-5 साथियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सारा कुछ मीना बाली की शह पर किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News