बाढ़ में "रियल हीरो" का रोल निभाने वाले बेटे की मौत, पंजाब सरकार ने दी आर्थिक सहायता

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 08:04 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन):  बीते 29 अगस्त को बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की जान बचाने के प्रयास कर रहे गांव तलवंडी विरक के युवा जूलियस मसीह, जिसकी मौत साँप के डसने से हो गई थी, उसके परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देकर दुख की घड़ी में सहारा दिया गया है। आम आदमी पार्टी के नेता रमन बहल ने पंजाब सरकार की ओर से भेजा गया 4 लाख रुपये का चेक पीड़ित परिवार के सदस्यों को सौंपा। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम गुरदासपुर  मनजीत सिंह राजला भी मौजूद थे।

पीड़ित परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए वरिष्ठ नेता रमन बहल ने कहा कि युवा जूलियस मसीह बिना अपनी जान की परवाह किए बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहा था कि इसी दौरान साँप के डसने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले जूलियस मसीह के बड़े भाई की भी असमय मृत्यु हो गई थी। दो युवाओं की मौत से यह परिवार गहरे संकट में है। यह परिवार बहुत गरीब है और कमाने वाला न रहने के कारण हालात और भी खराब हो गए हैं।

श्री रमन बहल ने कहा कि उन्होंने यह दुखद घटना पंजाब सरकार के ध्यान में लाई और सरकार से पीड़ित परिवार की मदद की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को समझते हुए पंजाब सरकार ने बिना किसी देरी के पीड़ित परिवार की मदद के लिए 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भेजी, जिसे आज परिवार को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि भले ही इस राशि से इंसान को वापस नहीं लाया जा सकता, लेकिन यह आर्थिक मदद परिवार के भरण-पोषण में अवश्य सहायक सिद्ध होगी।

रमन बहल ने कहा कि पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राहत पहुँचाने के लिए दिन-रात राहत कार्यों में लगी हुई है और जिनका भी जानी-माली नुकसान हुआ है, उनकी अधिकतम मदद की जाएगी। इस मौके पर गांव तलवंडी विरक के सरपंच निर्मल सिंह, पंचायत सदस्य कुंवर प्रताप सिंह मोंटी, लक्की मसीह, रवी मसीह, एडवोकेट सुच्चा सिंह मुलतानी, नगर सुधार ट्रस्ट के सदस्य हितेश महाजन, सरपंच सलीमपुर अफगाना गौरी और कार बाज़ार एसोसिएशन के चेयरमैन रूपेश बित्तू भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News