पंजाब में कुदरत का कहर, एक ही परिवार के 4 सदस्य पानी में बहे
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 08:54 PM (IST)

बमियाल (हरजिंदर सिंह गोराया): पिछले दो-तीन दिनों से रावी नदी में पानी का स्तर लगातार बढ़ने के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। इसी दौरान बमियाल सेक्टर के गांव कोलियां में एक गूर्जर परिवार के डेरे पर अचानक पानी का स्तर बढ़ जाने से बड़ा हादसा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, अचानक आई बाढ़ की चपेट में परिवार के तीन बच्चे और उनकी दादी बह गए। हादसा देर रात हुआ, जब परिवार के लोग सो रहे थे। प्रशासन और पुलिस की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसमें एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दो लड़कों और उनकी दादी की तलाश अभी भी जारी है।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे पानी का स्तर अचानक बहुत बढ़ गया। जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक चारों लोग तेज बहाव में बह गए। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। प्रशासन और पुलिस की टीमें नदी में लापता लोगों की तलाश के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here