गुरुघर जा रहे पंजाब के लोगों के साथ बड़ा हादसा, 4 की मौ+त

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 02:55 PM (IST)

पंजाब डेस्कः हरियाणा के कैथल जिले के किओडक गांव के पास सोमवार को एक वाहन और हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

PunjabKesari

पुलिस के अनुसार, पिकअप गाड़ी में सवार यात्री पंजाब के बठिंडा से कुरुक्षेत्र के पिहोवा स्थित एक गुरुद्वारे जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी गांव के पास पहुंची, इसकी टक्कर हरियाणा रोडवेज बस से हो गई। यह बस आदमपुर से चंडीगढ़ जा रही थी।

हादसे में गाड़ी में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को पहले कैथल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उनकी हालत गंभीर होने के कारण बाद में उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर रेफर कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News