पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, बंबीहा गैंग के 4 शूटर हथियारों सहित काबू

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 10:16 PM (IST)

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर  असामाजिक तत्वों विरुध बड़ी मुहिम के तहत पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पंजाब पुलिस ने एस.ए.एस. नगर के  गांव छत्त से उत्तराखंड माइनिंग व्यापारी की हत्या करने वाले 2 हमलावरों समेत दविंदर बंबीहा गैंग के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि काशीपुर के कुंडेश्वरी गांव में माइनिंग व्यापारी महिल सिंह (70) की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

PunjabKesari

डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव ने बताया कि यह आपरेशन एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ), काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) पंजाब, जिला पुलिस उधम सिंह नगर उत्तराखंड, स्पेशल सेल दिल्ली और जिला पुलिस  एस.ए.एस. नगर द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान साधु सिंह, जगदीश सिंह उर्फ ​​दिशा, मनप्रीत सिंह उर्फ ​मनी उर्फ ​​चूची, जसप्रीत सिंह उर्फ ​​लॉक सभी निवासी जिला मानसा के रूप में हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस टीमों ने आरोपियों के पास से एक .30 बोर की पिस्तौल, 2 मैगजीन और 7 जिंदा कारतूस, 9 एम.एम. पिस्तौल सहित एक मैगजीन, तुर्की की बनी 9 एम.एम. मशीन पिस्टल सहित 31 कारतूस क्षमता की एक मैगजीन सहित 3 मैगजीन तथा 19 जिंदा कारतूस के अलावा एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।  डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपी साधु सिंह व मनप्रीत सिंह अपने साथियों के साथ गैंगस्टर से आतंकी बने अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श दल्ला व सुखदुल सिंह उर्फ ​​सुखा दुनेके, खनन व्यवसायी महल के निर्देश पर सिंह ने हत्या को अंजाम दिया था, जबकि गिरफ्तार किए गए अन्य 2 लोगों ने उन्हें हथियार, लौजिसटिक्स मुहैया कराया था और मृतक के घर की रेकी की थी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पंजाब और अन्य पड़ोसी राज्यों के क्षेत्र में और अधिक घिनौने अपराध करने की साजिश रच रहे थे, जिसमें आगे की जांच जारी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News