अचानक धड़ाम से गिरी 4 मंजिला इमारत, खौफनाक मंजर देख सहमे लोग (तस्वीरें)
punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 09:27 AM (IST)

अमृतसर (सुमित): अमृतसर के चील मंडी इलाके में बीती रात उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब एक 4 मंजिला इमारत अचानक ढेर हो गई। इमारत की चौथी मंजिल गिरने कारण इसके साथ 2 ओर मंजिलें भी गिर गई और इस हादसे के कारण आसपास की इमारतों को भी काफ़ी नुक्सान हुआ है।
इमारत गिरने के कारण इलाके में लगे बिजली के खंबे भी बुरी तरह से नष्ट हो गए। इमारत गिरने का धमाका इतना ज़ोरदार था कि दूर -दूर तक इस की आवाज़ सुनाई दी।
फिलहाल इस घटना कारण अभी तक किसी तरह के जानी नुक्सान की कोई ख़बर नहीं है क्योंकि जब इमारत गिरी, उस समय लोग अंदर ज़रूर थे परन्तु उन को बाहर निकाल लिया गया था।