एक सप्ताह में बुझे 4 घरों के चिराग, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 03:26 PM (IST)
बठिंडा : राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए दूसरे गांवों में नशा विरोधी सेमिनार कर रही संगत पुलिस की नाक के नीचे संगत कलां गांव में चिट्टे का कारोबार चल रहा है। अब तक इस गांव में चिट्टे की ओवरडोज के कारण कई युवाओं की मौत हो चुकी है। आज भी चिट्टे की ओवरडोज से 2 युवकों की मौत होने की खबर है।
नशा तस्करों को नहीं पकड़ने से गांव वासी पुलिस से काफी नाराज हैं। एक सप्ताह में चिट्टा से 4 युवकों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरादित्ता सिंह (19) पुत्र बिक्कर सिंह की मौत चिट्टा का इंजेक्शन लागने के कारण हुई थी, उसके दाह संस्कार के बाद गांव के एक अन्य युवा वकील सिंह पुत्र काला की भी चिट्टे के इंजेक्शन की अधिक मात्रा के कारण मौत हो गई।
गांव वासियों ने बताया कि एक सप्ताह में चिट्टा उनके 4 युवकों को खा गया। गांव के पूर्व सरपंच रेशम सिंह और पार्षद रणजीत सिंह ने कहा कि गांव के बीच खाली पड़ा पीरों का घर नशेड़ियों का अड्डा बन गया है, जहां रोजाना कोई न कोई युवा चिट्टे के नशे की अधिक मात्रा के कारण मर रहा है। गांव में अवैध रूप से नशा बेचा जाता है, लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here