लुधियाना के DEO समेत 43 PES काडर के अधिकारियों के तबादले, List जारी
punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2022 - 04:47 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): आखिर लंबे समय बाद स्कूल शिक्षा विभाग में राज्य भर के 43 PES काडर के अधिकारियों के तबादले कर दिए गए है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी हुई सूची में मौजूदा कई सरकारी स्कूलों में तैनात प्रिंसीपलों को शिफ्ट किया गया है। जबकि लुधियाना की जिला शिक्षा अधिकारी DEO जसविंदर कौर का मलेरकोटला के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूली कंगनवाल में तबादला कर दिया गया है। जसविंदर कौर के तबादले के बाद लुधियाना जैसे बड़े शहर में DEO की दोनों पोस्टें खाली हो गई है क्योंकि पिछले करीब 10 महीनों से Deo जसविंदर कौर एलीमेंट्री और सेकेंडरीका कार्यभार संभाल रही थी। जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनकी सूची निम्न है:-