Punjab में 45 अफसरों का तबादला, जालंधर के एक ही अफसर का 5 दिन में दूसरी बार Transfer

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2024 - 07:27 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में तबादलो का दौर जारी है। इसी बीच आज एक बार फिर पंजाब सरकार द्वारा अफसरों के तबादले किए गए हैं। दरअसल, स्थानीय निकाय विभाग में जिन अफसरों को 15 अगस्त के पहले ट्रांसफर किए गए थे, उनका आज फिर से तबादला कर दिया है। जिसके चलते जालंधर एटीपी विकास दुआ को 5  दिन में दोबारा तबादला करते हुए अब कपूरथला ट्रांसफर किया गया है तो वहीं कपूरथला के एटीपी रविंदर कुमार को जालंधर ट्रांसफर किया गया है। 

जारी हुए सूची के अनुसार में हरमिंदर सिंह मक्कड़, किरणदीप सिंह, अन्नू बाला, हरभजन सिंह, रविंदर सिंह, जंग बहादर, गौरव धीर, संदीप सिंह, अजय गाबा, दविंदर पाल सिंह, गगनदीप गोयल, किरणदीप हीर, राजपिंदर सिंह,  राज कुमार, विकास दुआ, रविंदर कुमार, अमित कुमार दुरेजा, विपन कुमार, जसिंदर सिंह, प्रमोद कुमार, विजय कुमार, संजय कुमार, सुशिल कुमार, अभय जोशी, राजिंदर पाल सिंह, परमजीत सिंह, बोबी कुमार, दीपक कुमार, हुसन लाला, रजिंदर पाल सिंह, हरजीत सिंह, विकास चौधरी, शिवम कुमार, राजीव कुमार, धर्मपाल, हरजिंदर सिंह, सतपाल, अशोक कुमार, तरसेम सिंह, जगतार सिंह, अमरिंद्र पाल सिंह संधू, राणा नरिंदर सिंह, जसबीर सिंह, जंग बहादर, शविंदर पाल कौर शामिल हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News