फतेहगढ़ साहिब में 47 नए कोरोना मामलों की पुष्टि, जानें जिले के ताजा हालात

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 04:17 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब(विपन,जगदेव): जिला फतेहगढ़ साहिब में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार विस्तार हो रहा है। बुद्धवार को जिले में कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं, जब कि एक महिला की कोरोना के कारण मौत हो गई है। 

जानकारी देते सिविल सर्जन डा. सुरिन्दर सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना कारण मरने वाले लोगों की संख्या 15 हो गई है, जबकि कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 256 हो गई है। इसी के साथ ही अबतक 769 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आ चुकी है, हालांकि पॉजीटिव आए लोगों में से 498 लोग कोरोना को हराकर घरों को जा चुके हैं।  जिले में अबतक 21,777 लोगों के कोरोना सम्बन्धित नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें से 20,502 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News