50% पेरेंट्स ने बच्चों को स्कूल भेजने में भरी हामी, एजुकेशन डिपार्टमेंट भी स्कूल खोलने की तैयारी में

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 12:56 PM (IST)

चंडीगढ़/पंजाब: कोरोना वायरस के चलते लगे हुए लॉकडाउन में करीब 7 महीने से स्कूल बंद पड़े है। ऐसे में अब सरकार ने अनलॉक प्रक्रिया में स्कूल खोलने का विचार बना लिया है। अनलॉक प्रक्रिया में जारी हुई गाइडलाइंस के मुताबिक सरकार 21 सितम्बर से स्कूल खोलने का निर्देश जारी किया गया है। ऐसे में गवर्नमेंट स्कूलों ने अपने पेरेंट्स से जाना कि क्या वह अपने बच्चों को डाउट क्लीयर करने के लिए स्कूल भेजना चाहते हैं।

 9वीं से 12वीं के करीब 25 हजार पेरेंट्स ने यह कहा है कि वे बच्चों को डाउट क्लीयर करने के लिए स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं। इसी के साथ-साथ अभी 9 से 12वीं की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। हालात सामान्य रहे तो शेष कक्षाएं शुरू करने पर विचार होगा। कई राज्य जिसमें असम, आंध्रप्रदेश, झारखंड स्कूल खोलने की तैयारी में है हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री ने फिलहाल ये बात कहीं थी की जब तक वैक्सीन या हालत सामान्य नहीं हो जाते तब तक स्कूल नहीं खोले जाएंगे। एजुकेशन डिपार्टमेंट ने भी ये तय कर लिया है कि 21 तारीख से 50 परसेंट टीचर्स स्कूल आएंगे लेकिन स्टूडेंट्स के स्कूल आने की तारीख को लेकर फैसला नहीं हो पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News