जालंधर के बड़े अस्पताल की महिला डॉक्टर सहित 55 लोगों की रिपोर्ट कोरोना Positive

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 02:15 PM (IST)

जालंधर(रत्ता):  जिला जालंधर में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को जिले में कोरोना के 55 नए पॉजिटिव रोगी सामने आए है, जिसमें महानगर के बड़े अस्पताल की महिला डॉक्टर भी शामिल है। वहीं 439 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव भी आई है। इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1272 तक पहुंच गई है। 

कल आई थी 529 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव
बता दें कि रविवार को कोरोना को 33 पॉजिटिव रोगी मिले थे। वहीं जिला पब्लिक रिलेशन अधिकारी द्वारा प्रैस को जारी की गई लिस्ट के मुताबिक रविवार को 529 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव आई तथा उपचाराधीन कोरोना पॉजिटिव रोगियों में से 16 और ठीक हो कर घरों को लौट गए । स्वास्थ्य विभाग ने 242 और लोगों के सैंपल लेकर कोरोना की पुष्टि के लिए भेजे हैं जबकि  विभाग  को अभी 662 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News