Big News: पंजाब में आतंकी डल्ला व मीता के 6 साथी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 08:50 AM (IST)

अमृतसर (संजीव): स्टेट स्पैशल ऑप्रेशन सैल ने एक सीक्रेट ऑप्रेशन के दौरान आतंकी मॉड्यूल से जुड़े 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 5 पिस्तौल व गोली-सिक्का बरामद किया गया। सभी आरोपी विदेश में बैठे आतंकियों के इशारे पर हथियारों की खेप स्लीपर सैल तक पहुंचाने की फिराक में थे। 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जोड़ा सिंह, पतरस, सुखजिंद्र सिंह, अजय, पिपल सिंह व रणजोध सिंह शामिल हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी कनाडा में बैठे अर्शदीप सिंह डल्ला व मनीला में रह रहे मनप्रीत सिंह मीता से जुड़े हुए हैं। 

फिलहाल पुलिस रिकवर किए गए पिस्तौलों को किन हाथों तक पहुंचाना था, उसके बारे में जांच कर रही है जबकि इन्हें विदेश से निर्देश मिल रहे थे कि ये हथियार उनके साथियों तक लेकर जाने हैं। विदेशों में बैठ पंजाब में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे 4 कुख्यात आतंकियों सहित 9 के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। इनमें कनाडा में बैठा लखबीर सिंह लंडा, इटली में बैठा हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, ग्रीस में सतबीर सिंह सत्ता, कनाडा में सतविंद्र सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ व पंजाब में गुरप्रीत सिंह शैरी, नोबल प्रीत सिंह, गुरविंद्र सिंह रिंकू, ओंकार सिंह व सुखबीर सिंह शामिल हैं। फिलहाल स्टेट स्पैशल ऑप्रेशन सैल द्वारा इनमें से अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया जबकि उनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News