मशहूर Youtuber सहित 6 गिरफ्तार, Pakistan के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 07:32 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली YouTuber सहित 5 को गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा की YouTuber ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने कोर्ट में पेश 5 दिन का पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार YouTuber ज्योति मल्होत्रा उन 6 भारतीय नागरिकों में शामिल है, जिन्हें पाकिस्तानी खुफिया जानकारी देने के मामले में पकड़ा गया है। ये सभी हरियाणा के साथ-साथ पंजाब के अन्य जिलों से संबंधित है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि, ज्योति मल्होत्रा 4 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है, जिस वजह से वह भारत की सुरक्षा एजेंसियों की नजर में थी। पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ ​​दानिश के द्वारा ज्योति मल्होत्रा डिनर पर बुलाया गया था। इस दौरान ज्योति मल्होत्रा ने उसके साथ वीडियो भी बनाया गया। एहसान उर रहीम उर्फ ​​दानिश यह वही शख्स है, जो भारत में बैठकर हिंदुस्तान के खिलाफ साजिश रच रहा था।

आपको बता दें कि, आरोपी YouTuber ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती है और पाकिस्तान यात्रा के दौरान ही ज्योति पाक की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में आई। ज्योति कमीशन के जरिए वीजा लेकर पाकिस्तान गई थी। इसके 6 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पहले वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करती थी। फिर कोविड के दौरान उसे नौकरी चली गई इसके बाद वह ब्लौगिंग करने लगी। 

वहीं आपको बता दें कि, पंजाब के पटियाला के कालेज में  में राजनीति विज्ञान (Political Science) मास्टर की पढ़ाई कर रहे देवेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।  जोकि पिछले साल नवंबर में तीर्थयात्रा पर पाकिस्तान गया था। इस दौरान वह एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के संपर्क में आये और वापस लौटने के बाद भी उसके संपर्क में रहा। देवेंद्र सिंह, जो पटियाला में पढ़ाई कर रहा था, ने वहां के आर्मी कैंट क्षेत्र की तस्वीरें अपने मोबाइल फोन से खींचकर आईएसआई एजेंटों को भेजी थीं। इन तस्वीरों के अलावा आरोपी ने ऑपरेशन "सिंदूर" से जुड़ी जानकारी भी पाकिस्तान को भेजी, जो भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि देवेंद्र की गतिविधियां देश की प्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन गई थीं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News