2, 3, 4, 5, 6, 7 सितंबर को तबाही मचाएगी भारी बारिश, Red Alert पर पंजाब

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 10:26 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ रहे है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी रैड अलर्ट जारी किया है, इसके मद्देनजर आने वाले घंटे भारी रहेंगे। विभाग के अनुसार जिला जालंधर, पटियाला, संगरूर, मोहाली, चंडीगढ़, गुरदासपुर, शहीद भगत सिंह नगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। 

मौसम विभाग की ताजा चेतावनी के अनुसार 2,3, 4, 5, 6, 7 को हिमाचल में भारी बारिश होगी, जिसका असर पंजाब में भी देखने को मिलेगा। इस बीच विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है, साथ ही नदी नालों के पास ना जाने के सख्त आदेश जारी की है। 

उधर, राज्य में बाढ़ के हालात पूरी तरह बिगड़ चुके हैं। माझा और दोआबा में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। होशियारपुर में भारी बारिश से 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 लोगों की मौत घर की छत गिरने से हुई, जबकि 3 लोग लगातार बारिश के कारण आए बाढ़ के पानी में डूब गए। इस त्रासदी पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रभावित परिवारों को 4-4 लाख रुपये की तुरंत आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News