पंजाब हुआ बाढ़ जैसे हालात से बेहाल , 6 लोगों को निगल गया आफत काल

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 10:02 AM (IST)

जालंधरः  पंजाब में शनिवार रात से हो ही जोरदार बारिश के कारण 6 लोगों की मौत हो गई। खन्ना (लुधियाना) के गांव हौल में जर्जर घर की छत गिरने से बच्चे सहित दंपति की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि 11 साल की बच्ची बाल-बाल बच गई।

PunjabKesari

वहीं लुधियाना के ही माछीवाड़ा साहिब में सतलुज किनारे बसते गांव मंड सुक्खेवाल में घर की छत गिरने से 70 वर्षीय किसान अनोख सिंह की मलबे में दबकर मौत हो गई।

PunjabKesari

रूपनगर के नूरपुर बेदी में स्कूल में पानी घुसने से चौकीदार की तीन 3 की बच्ची डूब गई। वहीं अन्य जगह भी एक व्यक्ति की मौत की सूचना है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News