पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, 6 ड्रोन व 10 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 04:33 PM (IST)

अमृतसर (नीरज) : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बी.एस.एफ. द्वारा रोजाना ड्रोन बरामद किए जा रहे हैं। इसी बीच एक और मामला सामने आया है, जहां बी.एस.एफ. अमृतसर सेकेटरी की टीम ने सीमावर्ती गांव धनौवा कला, रतन खुर्द, हरदो रतन, भैणी राजपुताना के इलाके में 6 मिनी पाकिस्तानी ड्रोन जब्त किए हैं।
इन ड्रोनों की बरामदगी के साथ ही 10 करोड़ रुपये की हेरोइन और पिस्तौल के पुर्जे भी जब्त किए गए हैं। केंद्र और राज्य सरकारों की सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती के बावजूद भारत-पाकिस्तान सीमा से ड्रोनों की आवाजाही लगातार जारी है।
गौरतलब है कि कल भी बी.एस.एफ. अमृतसर सेक्टर की टीम ने गांव पुलमोरा के इलाके में 6 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 3 ड्रोन और एक पिस्तौल जब्त की है। इससे पहले भी बी.एस.एफ. ने एक साथ 6 ड्रोन पकड़े थे। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन और हेरोइन व हथियारों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here