पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, 6 ड्रोन व 10 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 04:33 PM (IST)

अमृतसर (नीरज) : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बी.एस.एफ. द्वारा रोजाना ड्रोन बरामद किए जा रहे हैं। इसी बीच एक और मामला सामने आया है, जहां बी.एस.एफ. अमृतसर सेकेटरी की टीम ने सीमावर्ती गांव धनौवा कला, रतन खुर्द, हरदो रतन, भैणी राजपुताना के इलाके में 6 मिनी पाकिस्तानी ड्रोन जब्त किए हैं।

drone

इन ड्रोनों की बरामदगी के साथ ही 10 करोड़ रुपये की हेरोइन और पिस्तौल के पुर्जे भी जब्त किए गए हैं। केंद्र और राज्य सरकारों की सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती के बावजूद भारत-पाकिस्तान सीमा से ड्रोनों की आवाजाही लगातार जारी है।

drone

गौरतलब है कि कल भी बी.एस.एफ. अमृतसर सेक्टर की टीम ने गांव पुलमोरा के इलाके में 6 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 3 ड्रोन और एक पिस्तौल जब्त की है। इससे पहले भी बी.एस.एफ. ने एक साथ 6 ड्रोन पकड़े थे। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन और हेरोइन व हथियारों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News