6 सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बनेंगे ‘स्मार्ट स्कूल’
punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 01:02 PM (IST)

पठानकोट(शारदा, आदित्य): पंजाब सरकार की तरफ से शिक्षा के मानक को ओर ऊपर उठाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और शीघ्र ही जिला पठानकोट में एक ओर कार्तिमान स्थापित किया जा रहा है। जिला पठानकोट में 6 सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूलों को ‘स्मार्ट स्कूल’ का दर्जा दिया जा रहा है। यह जानकारी अमित विज विधायक पठानकोट ने दी। उन्होंने बताया कि पहले भी सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को नि:शुल्क किताबें, नि:शुल्क वर्दियां, छात्रवृत्तियां, मिड-डे मील के अधीन दोपहर का भोजन दिया जा रहा है और अब शीघ्र ही जिला पठानकोट के 6 सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाए जाने की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है।
स्कूलों की सूची
जिला पठानकोट के शिक्षा क्षेत्र को 6 ब्लाक पठानकोट-1, पठानकोट-2, पठानकोट-3, धार-1, धार-2 और नरोट जैमल सिंह में विभाजित किया गया और इन प्रत्येक ब्लाक में से एक सरकारी स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा। पठानकोट-1 ब्लाक में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल जंगल, पठानकोट-2 ब्लाक में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल भोआ, पठानकोट-3 ब्लाक में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल मीरथल, धार -1 ब्लाक में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल धार कला, धार-2 ब्लाक में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल घोह और नरोट जैमल सिंह ब्लाक में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल नरोट जैमल सिंह स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनाया जा रहा है।
डाइनिंग शैड, वाई-फाई और ट्रांसपोर्ट की होगी सुविधा
अमित विज ने बताया कि प्रत्येक स्मार्ट स्कूल में सरकार की तरफ से एक कमरा पूरी तरह से डिजिटल बनाया जाएगा, जहां वाई-फाई की सुविधा भी होगी। सभी स्मार्ट स्कूलों में सरकार की ओर से सोलर प्लांट लगा कर बिजली की सप्लाई देने की योजना है। इसके अतिरिक्त स्कूलों में स्टाफ की कमी को पूरा करते हुए स्टाफ और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से इन स्मार्ट सरकारी स्कूलों में बच्चों की वर्दी अन्य सरकारी स्कूलों से अलग होगी और सरकार की तरफ से बच्चों को स्कूल आने और स्कूल से घर जाने के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। सभी स्कूलों में फर्नीचर व अन्य सामान नया ही दिया जाएगा। स्मार्ट स्कूलों में 40 फुट चौड़ाई और 70 फुट लम्बाई की एक डाइनिंग शैड तैयार की जाएगी और एक अलग से रसोई की व्यवस्था की जाएगी।