Punjab के 6 Teachers सस्पेंड, जानें क्या रही वजह

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 07:10 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के 6 शिक्षकों पर बड़ा एक्शन देखने को मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव कमिश्न अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने लुधियाना वेस्ट में उप चुनाव-2025 के मद्देनजर शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी इस दफ्तर के नंबर-10456 तिथि 12 अप्रैल को लगाई गई थी। इसके चलते शिक्षकों को 15 अप्रैल को दफ्तर में पहुंच कर अपनी हाजिरी लगवाने के आदेश दिए, लेकिन उन्होंने अपनी हाजिरी इस दफ्तर में पेश नहीं की गई।

PunjabKesari

इस संबंध जब शिक्षकों के स्कूल प्रमुख से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी की हाजिरी के लिए आदेश दिए जा चुके हैं। परन्तु इन शिक्षकों ने चुनाव ड्यूटी में हाजिरी पेश नहीं की। बताया जा रहा है कि इन शिक्षकों के चुनाव के काम में और आदेशों की परवाह नहीं की, जिसके चलते इन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने पत्र जारी कर कहा कि, शिक्षकों के ड्यूटी पर हाजिर न होने के कारण चुनाव के काम में देरी हो रही है, इसलिए इन्हें तुरन्त प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है। सस्पेंड किए गए कर्मचारियों में उमा शर्मा, गुरविंदर कौर, जसप्रीत, सरबजीत कौर, हरदीप कौर व मनमिंदर कौर शामिल हैं।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News