Indian Railway : रेलवे ने 3 माह के लिए रद्द की ये 62 Trains, यहां देखिए List
punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2023 - 08:59 AM (IST)

जालंधर: आधे से ज्यादा बीत चुके नवम्बर माह के बाद अब धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। अगले महीने से धुंध भी पड़ने लगेगी। दिसम्बर में गहरी धुन पड़ने की आशंका के चलते उत्तर रेलवे ने देश के विभिन्न रूटों पर चलने वाली 62 ट्रेनों को दिसंबर से फरवरी 2024 तक यानी 3 महीने के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है।
इस अवधि के दौरान कई प्रमुख ट्रेनों के रद्द होने की वजह से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि उत्तर रेलवे द्वारा हर साल दिसम्बर से फरवरी तक ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है। इस बार भी धुंध का मौसम शुरू होने से पहले ही रेलवे ने रद्द की जाने वाली ट्रेनों की नोटिफिकेशन जारी कर दी है।