पंजाब सरकार ने तैयार कर दी खास योजना, सरकारी कर्मचारी भी ले सकेंगे लाभ...
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 04:19 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब न सिर्फ देश में, बल्कि दुनिया का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जो अपने सभी 3 करोड़ नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेगा। भगवंत मान सरकार ने एक खास योजना तैयार की है, जिसके तहत हर परिवार को 10 लाख रुपए तक का हेल्थ कवर मिलेगा। चाहे कोई परिवार गरीब हो या मिडल क्लास, अब हर पंजाबी नागरिक को बेहतर इलाज मिल सकेगा। अब तक आम परिवारों को ज़्यादातर प्राइवेट कंपनियों से हेल्थ बीमा करवाना पड़ता था, जिसके लिए उन्हें हर साल हजारों रुपए का प्रीमियम भरना पड़ता था।
इसके बावजूद इलाज के समय कंपनियां कई शर्तें लगा देती थीं, जिससे अच्छा इलाज आज भी आम लोगों की पहुंच से बाहर था। लेकिन मान सरकार की इस योजना के लागू होने के बाद पंजाब के लोगों की अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं की चिंता खत्म हो जाएगी। बस इतना समझ लीजिए कि स्वास्थ्य बीमा जनता का होगा लेकिन उसका प्रीमियम सरकार भरेगी। इस योजना के तहत हर व्यक्ति का "मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड" बनाया जाएगा, जिसे दिखाकर सरकारी या निजी अस्पतालों में परिवार के किसी भी सदस्य का इलाज 10 लाख रुपये तक मुफ्त में कराया जा सकेगा। सरकार की इस योजना के शुरू होने के बाद, सरकारी ही नहीं, बल्कि निजी अस्पतालों में भी बिना किसी खर्च के इलाज संभव होगा। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड योजना लागू होने के बाद, निजी अस्पतालों में मौजूद सुविधाओं का लाभ भी हर पंजाब निवासी मुफ्त में उठा सकेगा।
सरकारी कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ
पंजाब में सरकारी कर्मचारी और सेवानिवृत्त कर्मचारी भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगी। इस योजना में पंजीकरण बहुत आसान बनाया जा रहा है। जिस किसी के पास आधार कार्ड और वोटर कार्ड है, वह आसानी से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनवा सकता है। पंजाब के नागरिकों को 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा और इस बीमा के प्रीमियम का खर्च सरकार उठाएगी।
ऐसा करने वाला पंजाब बनेगा पहला राज्य
देश के किसी भी अन्य राज्य में अभी तक इस तरह की योजना लागू नहीं है। गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों में जो योजना लागू है, उसमें सिर्फ बी.पी.एल. (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों को ही मेडिकल सुविधा दी जाती है, जबकि लाखों परिवार महंगे इलाज के कारण सही इलाज नहीं करवा पाते। इसी तरह कांग्रेस शासित पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी पूरे परिवार के लिए सिर्फ 5 लाख रुपये तक की बीमा योजना उपलब्ध है, और वह भी सिर्फ बी.पी.एल. और कुछ विशेष श्रेणियों के लिए। जबकि पंजाब सरकार जो योजना लेकर आ रही है, उसके तहत राज्य के सभी 65 लाख परिवारों के 3 करोड़ लोग शामिल किए जा रहे हैं।