गुरु नगरी अमृतसर में नवविवाहिता सहित 7 युवतियां व 4 युवक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2023 - 02:54 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर पुलिस ने कल देर रात अमृतसर के बस स्टैंड पर घूम रहे कई युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वहां के लोगों और दुकानदारों की शिकायत पर की गई है। लोगों के मुताबिक ये लोग इस तरह घूमकर स्टेशन का माहौल खराब कर देते हैं और दूसरे लोगों और लड़कियों का वहां से गुजरना काफी मुश्किल हो जाता है। गिरफ्तार लोगों में एक नवविवाहित समेत 7 महिलाएं और 4 लड़के शामिल हैं।

अमृतसर पुलिस एस.एच.ओ राजविंदर कौर ने कहा कि उन्हें लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि बस स्टैंड के पास इलाके में ऐसी महिलाएं बिना बात के घूम रही हैं, जिससे इलाके का माहौल खराब हो रहा है। इसके चलते इस इलाके में लगातार गश्त की जाती है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में लड़कियां घर से यह कहकर निकलती हैं कि वे गुरुद्वारा साहिब जा रही हैं और यहां आकर ऐसी हरकतें करती हैं।

उन्होंने कहा कि जब गिरफ्तार महिलाओं के परिवार वालों से संपर्क किया गया और पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे लड़कियां और महिलाएं उनके दायरे से बाहर हैं, जिसके कारण उनका उन लड़कियों से कोई लेना-देना नहीं है। जब लड़कियों को घर से इतना खुलापन और आजादी मिलती है तो वे अपने शौक पूरे करने के लिए ऐसे रास्ते अपनाती हैं।

पुलिस एस.एच.ओ इन महिलाओं को अच्छे कार्य करने की सलाह दी ताकि उनके द्वारा किए जा रहे इन कार्यों के कारण उनका चरित्र खराब न हो। एस.एच.ओ राजविंदर कौर ने आगे कहा कि वे गुरु रामदास जी के गुरुपर्व के अवसर पर इन क्षेत्रों में नियमित रूप से गश्त करते हैं ताकि पर्स छीनने, झपटमारी आदि की घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News