स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जाएंगे पंजाब के 7 सरकारी स्कूलों के नाम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 07:36 PM (IST)

अमृतसरः सरकारी स्कूलों के नाम बदल कर महान शख्सियतों के नाम पर रखने की योजना के तहत पंजाब सरकार ने सात सरकारी स्कूलों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम पर रखने का फैसला किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने मंगलवार को बताया कि राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नामवर शख्सियतों को सम्मान देने के लिए यह योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि जिला बठिंडा के दो स्कूलों, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़कियां) कौरेआना का नाम शहीद लांस नायक कुलदीप सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल और सरकारी प्राथमिक स्कूल पत्ती पित्थो का नाम शहीद फौजी कुलदीप सिंह सरकारी प्राथमिक स्कूल रखा गया है। 

इसी प्रकार जिला मानसा के दो स्कूलों का नाम महान शख्सियतों के नाम पर रखा गया है, जिनमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) खयाला कलां का नाम शहीद उदय सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) जोगा का नाम कामरेड जंगीर सिंह जोगा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रखा गया है जबकि जि़ला अमृतसर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), सठ्याला का नाम शहीद इंस्पेक्टर रघबीर सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जिला गुरदासपुर के सरकारी माध्यमिक स्कूल विंझवां का नाम शहीद हवालदार रजिन्दर सिंह सरकारी माध्यमिक स्कूल और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घुन्नस (बरनाला) का नाम शहीद सिपाही दलीप सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रखा गया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि बताया कि इस सम्बन्धित नोटिफिकेशन जल्दी ही जारी कर दिया जायेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News