खेल-खेल में बड़ा हादसा! डिग्गी में इस हाल में मिली बेटी को देख परिवार के उड़े होश
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 10:40 AM (IST)
बठिंडा (परमिंदर): शनिवार से एच.बी.एन. कालोनी के क्वार्टरों से लापता 7 वर्षीय बच्ची का शव कालोनी के नजदीक पानी की डिग्गी से बरामद हुआ, जो खेलने के लिए घर से निकली थी और लापता हो गई थी। उसके परिजन उसे गत दिन से तलाश का रहे थे।
रविवार को डिग्गी में शव होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची के शव को 20 फुट गहरी डिग्गी से बाहर निकाला व पुलिस ने घटना की पड़ताल की। मृतक बच्ची की शिनाख्त ब्यूटी (7) पुत्री राज कुमार निवासी एच.बी.एन. कालोनी के तौर पर हुई।
परिजनों ने बताया कि बच्ची खेलने के लिए घर से निकली थी, लेकिन कुछ समय बाद लापता हो गई। उन्होंने ढूंढना शुरू किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बताया जा रहा है कि बच्ची खेलते वक्त डिग्गी में गिर गई होगी व किसी को मौके पर पता न चलने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

