ईराक में फंसे जालंधर-कपूरथला के 7 नौजवान 27 को लौटेंगे घर

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 10:14 PM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने घोषणा की कि ट्रैवल एजैंटों की धोखाधड़ी के कारण पिछले 8 महीनों से ईराक के इरबिल शहर में फंसे 7 पंजाबी युवाओं को 27 जुलाई को वापस घर लाया जाएगा। इरबिल के भारतीय कौंसिल जनरल द्वारा सूचना दी गई है कि इन नौजवानों के पासपोर्ट पर वापसी की मोहर लग चुकी है। उन्होंने कहा कि कौंसिल जनरल द्वारा इन नौजवानों की गैरकानूनी ठहरने के लिए स्पांसर द्वारा जुर्माने की अदायगी का मुद्दा उठाने के बाद ही यह सब हुआ है। अब सिर्फ अदालत की औपचारिकताएं बाकी हैं। 

हरसिमरत ने कहा कि जालंधर तथा कपूरथला जिलों के 7 नौजवानों को ट्रैवल एजैंटों द्वारा ईराक में नौकरियां दिलवाने का झांसा देकर ठगा गया था। उन्होंने बताया कि एजैंटों ने नौजवानों से कागजात तैयार करवाने के लिए पैसे तो ले लिए पर उनके ऐसे दस्तावेज तैयार ही नहीं करवाए, जिनसे वे ईराक में काम कर सकते हों। अकाली दल द्वारा मुसीबत में फंसे पूरी दुनिया के आप्रवासी भारतीयों की मदद के लिए एक हैल्पलाइन 0172-2639260 स्थापित की जा चुकी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News