जालंधर में शाम तक हुई 71.22% वोटिंग, जानें बाकी इलाकों का हाल

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 07:35 PM (IST)

जालंधर: जालंधर की 6 नगर कौंसिलों और 2 नगर पंचायतों के 109 वार्डों पर चयन लड़ रहे 417 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के लिए आज यानी 14 फरवरी को मतदान हुए। इन वोटों की गिनती 17 फरवरी को होगी और उसी दिन ही परिणाम घोषित किए जाएंगे। बता दें कि शाम तक जालंधर में 71.22% वोटिंग हुई।

जालंधर में इन इलाकों में हो रही है वोटिंग 
जालंधर में आदमपुर, अलावलपुर, करतारपुर, नकोदर, फिल्लौर, लोहियां ख़ास और महतपुर में आज मतदान हुआ। नगर कौंसिल के 109 वार्डों में हो रहे मतदान के लिए कुल 593 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे, जिसमें से 172 ने अपना नाम वापिस ले लिया था। अब चयन मैदान में 417 उम्मीदवार हैं। 

शाम तक 71.22% हुई वोटिंग 
जालंधर के अलग-अलग वार्डों में शाम तक 71.22% वोटिंग हुई। इनमें आदमपुर के कुल 13 वार्डों में 66.65%, अलावलपुर के 11 वार्डों में 80.89%, करतारपुर के 14 वार्डों में 72.08%, नकोदर के 17 वार्डों में 70.26%, नूरमहल के 13 वार्डों में 78.32%, फिल्लौर के 15 वार्डों में 63.54%, लोहियां खास के 13 वार्डों में 76.45% तथा महतपुर के 13 वार्डों में 75.87% वोटिंग हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mohit

Recommended News

Related News