पंजाब में हुआ लाखों का गेहूं घोटाला, और भी खुलासे होने की संभावना

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 09:05 AM (IST)

पटियाला: समाना पनसप में 75 लाख रुपए की गेहूं का सरकार को चूना लगा है जिसमें गेहूं खराब पाई गई, वहीं बड़ी गिनती में गेहूं की बोरियों में से गेहूं कम वजन पाया गया है। विभाग द्वारा गेहूं को खराब होने से और चोरी होने से बचाने के लिए प्रत्येक माह गेहूं की बोरियों की गिनती करवाई जाती है और उनकी क्वालिटी भी चैक की जाती है लेकिन यहां इतना बड़ा घोटाला होने के बाद विभाग द्वारा कार्रवाई न करना भी उसकी कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।

समाना पनसप में हुए लाखों रुपए के गेहूं घोटाले के बारे में जानने के लिए जब डी.एम. पनसप अमित लूथरा से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि समाना में वर्ष 2021-22 में तकरीबन 3,75,000 बोरियां गेहूं स्टोर की गई थी जिनमें से जब उनके द्वारा वर्ष 2022 मार्च में पटियाला का पदभार संभाला तो उन्होंने पाया कि बड़ी गिनती में गेहूं खराब हो रहा था। इसकी उनके द्वारा तत्काल उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट दे दी गई थी और काफी मेहनत करने के बाद तकरीबन 3,30,000 बोरी गेहूं को बचाकर ठीक करके बाहरी राज्यों में भिजवा दिया गया और बाकी के खराब और कम वजन वाले गेहूं में दोषी पाए जाने वाले इंस्पैक्टर अमरिंदर सिंह और विक्रम सिंह को चार्जशीट करके उनके ऊपर केस दर्ज करने के लिए एस.एस.पी. पटियाला को लिखकर भेज दिया गया है।

ऐसे किया जाता है घोटाला

फूड एजैंसियों में भ्रष्ट अधिकारी किस तरह से गेहूं का घोटाला करते हैं, इस बारे में पड़ताल करने पर पाया कि अधिकारियों द्वारा जब मंडी में से गोदामों में गेहूं आता है, तभी से घोटाला शुरू कर दिया जाता है। शुरूआत में अधिकारियों द्वारा बोरियों के हिसाब से प्रत्येक बोरी में से 5 से 10 किलो गेहूं निकालकर इसे मंडी में बेच दिया जाता है। गेहूं की बोरियों की गिनती पूरी करने के लिए गोदाम में पड़ी गेहूं की बोरियों में से थोड़ा-थोड़ा गेहूं निकालकर अन्य बोरियों में भर लिया जाता है और इन बोरियों को गोदाम में लगने वाले गेहूं के ढेर के बिल्कुल बीचो-बीच लगा दिया जाता है, जिससे अगर कोई बाहर से आकर बोरियों की जांच करें भी तो बोरियों की गिनती पूरी निकले। जिस समय स्पैशल लगती है तो उस समय गेहूं की बोरियों पर (गेहूं जोकि पानी को सोख लेता है) पानी डालकर उनका वजन बढ़ा दिया जाता है। इस तरह से गेहूं के इस पूरे घोटाले को अंजाम दिया जाता है और इस पूरे घोटाले में नीचे से लेकर ऊपर तक अधिकारी शामिल रहते हैं।

अभी और खुलासे होने बाकी

समाना पनसप में हुए लाखों रुपए के गेहूं घोटाले के बारे में किस अधिकारी द्वारा प्रत्येक माह की जाने वाली जांच को सही ढंग से नहीं किया गया, किस तरह से गोदामों में छुपाकर सबमर्सिबल पंप लगाकर गेहूं का घोटाला किया गया, किस तरह से बाहरी राज्यों की बोरियां गोदामों में पहुंचीं, कौन-कौन से अधिकारी ने अपनी ड्यूटी को सही ढंग से नहीं किया और इंस्पैक्टर अमरिंदर सिंह व अन्य अधिकारी किस तरह शाही जिंदगी जीते थे, के बारे में और भी कई खुलासे होने बाकी हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News