सहकारी बैंक के साथ लाखों की धोखाधड़ी करने वाला काबू

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 01:28 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में जगजीत सिंह निवासी गांव धूलका, जिला अमृतसर को बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से केंद्रीय सहकारी बैंक तरसिक्का में 9,75,771 रुपए का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

विजीलैंस ब्यूरो प्रवक्ता ने कहा कि उपरोक्त आरोपी ने बैंक मैनेजर राकेश कुमार, कैशियर राम किशोर और सचिव कुलवंत सिंह के साथ मिलीभगत करके उक्त रकम उसके अन्य बैंकों के निजी खातों में ट्रांसफर करने के उपरांत निकलवा लिए, जबकि सहकारी  बैंक किसान क्रैडिट कार्ड के ऑफलाइन खाते से ऐसी रकम अन्य बैंकों के खातों में ट्रांसफर नहीं कर सकता। विजीलैंस ब्यूरो द्वारा की गई पड़ताल के दौरान यह पाया गया कि उपरोक्त आरोपी बैंक अधिकारियों ने जगजीत सिंह के साथ मिलीभगत  करके 51,94,900 रुपए गहिरी मंडी, अमृतसर जिले के अन्य बैंकों में ट्रांसफर किए थे, जिसमें से जगजीत सिंह को 9,75,771 रुपए मिले थे।  इस मामले में सात आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिन्होंने उपरोक्त बैंक में 24 करोड़ रुपए की ऐसी धोखाधड़ी की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News