93 पेटियां अंग्रेजी शराब ट्राली से की बरामद

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 03:43 PM (IST)

गुरुहारसहाय( आवला): गांव पंजे के उताड़ में लावारिस खड़ी ट्राली से 93 पेटियां इंग्लिश अलग-अलग ब्रांड शराब बरामद हुई । एक्ससाइज इंस्पेक्टर फिरोजपुर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली कि गांव पंजे में एक ट्राली लावारिस खड़ी है। जब उन्होंने पुलिस पार्टी समेत एक्साइज मुलाजिमों ने जाकर चेक किया तो उनको उसमें से 93 पेटियां मार्का हरियाणा इंग्लिश शराब अलग अलग ब्रांड बरामद हुई। 

उनको थाना गुरुहरसहाय पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। अलग-अलग शराब के ब्रांड जिसमें रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज, इम्पेरियल ब्लू और कई अन्य मार्कों की शराब बरामद हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Related News