जालंधर जिले के 94 उम्मीदवारों का भविष्य EVM में कैद

punjabkesari.in Monday, Feb 21, 2022 - 01:02 PM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): जालंधर से संबंधित सभी 9 विधानसभा हलकों के पोलिंग बूथों पर हुए चुनाव के दौरान औसत 65.2 प्रतिशत मतदान होने के लिए आधिकारिक सूचना मिली है। जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि छिटपुट घटनाओं के अलावा कुल मिलाकर जिले में शांतिपूर्वक तरीके से मतदान सम्पन्न हो गया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक आधिकारिक स्तर पर पोलिंग का सटीक आंकलन जारी था। मतदान के लिए प्रशासन की तरफ से सभी 1975 पोलिंग स्टेशनों में सुरक्षा कडे प्रबंध प्रबंध किए थे। रविवार को हुए मतदान में जिले के 1667217 मतदाताओं ने उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करना था। सुबह 10.30 बजे तक जिले में मतदान केवल 5.1 प्रतिशत दर्ज किया गया जोकि दोपहर 12.50 तक औसतन 20.50 प्रतिशत तक का ही आंकड़ा छू सका। जबकि शाम 4 बजे तक केवल 48.2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट के अधिकार का उपयोग किया।

मतदान के निर्धारित अंतिम समय तक जिले में मतदान 65.2 प्रतिशत हुआ है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए आधिकारिक तौर पर आंकड़ों के मुताबिक जिले में करीब 1086512 मतदाता पोलिंग बूथों तक पहुंचे। आज हुए मतदान के बाद कुल 94 उम्मीदवारों का भाग्य ई.वी.एम. में कैद हो चुका है। वहीं प्रशासन के मताबिक मताकि अंतिम आंकड़े अपडेट होने के बाद कल जारी होंगे।

10 मार्च को मतगणना होने के पश्चात हरेक उम्मीदवार के भाग्य का
फैसला ई.वी.एम. से बाहर आएगा जिसके बाद ही पता चल सकेगा कि देश के लोकतंत्र में इस राजनीतिक लड़ाई में कौन प्रत्यासी विजयी हुए और किन-किन उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़ेगा। आज निर्धारित समय के अनुसार सुबह 8 बजे हरेक पोलिंग स्टेशन पर मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पोलिंग बूथों पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के पोलिंग एजेंटों के सामने मॉक पोलिंग हुई। वहीं बस्ती नौं और आदमपुर के ब्यास गांव में मशीनी में खराबी होने के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ, जिस कारण मतदाताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान जिला प्रशासन व पुलिस के समूह अधिकारी शांतमय चुनाव कराने को लेकर दिन भर खासी मशक्कत करते रहे।

प्रशासन ने पहली बार वोट डालने वालों को किया सम्मानित
आज मतदान में पहली बार वोट डालने वाले नौजवान भी काफी खुश नजर आए। इसके अलावा बड़ी तादाद में लड़के-लड़कियों विभिन्न में बूथों पर मतदान करते देखे गए। इससे पता चलता है कि आज का यूथ मतदाता अपने हक व फर्ज के लिए जागरूक हैं। चुनाव आयोग की तरफ से युवाओं को प्रोत्साहित करने को लेकर पहली बार वोट डालने कले युवाओं को प्रशंसा सर्टिफिकेट भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

विधानसभा हलकों मतदान का प्रतिशत
जालंधर वेस्ट 65.9 प्रतिशत
जालंधर सेंट्रल 60.2 प्रतिशत
जालंधर नॉर्थ 65.7 प्रतिशत
जालंधर कैंट 62.1 प्रतिशत
आदमपुर 65.6 प्रतिशत
फिल्लौर 66.3 प्रतिशत  
नकोदर 68.6 प्रतिशत
शाहकोट 68.0 प्रतिशत
करतारपुर 63.8 प्रतिशत

2017 के विधानसभा चुनाव में हुई पोलिंग का प्रतिशत
जालंधर वेस्ट 72.00 प्रतिशत
जालंधर सेंट्रल 67.70 प्रतिशत 
जालंधर नॉर्थ 72.00 प्रतिशत 
जालंधर कैंट 68.87 प्रतिशत
आदमपुर 74.00 प्रतिशत
फिल्लौर 75.54 प्रतिशत
नकोदर 77.34 प्रतिशत 
शाहकोट 77.00 प्रतिशत
करतारपुर 74.01 प्रतिशत

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News